सोनौली: कुनसेरवा विवाद में दोनो पक्षो से गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
सोनौली: कुनसेरवा विवाद में दोनो पक्षो से गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क: सोनौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुनसेरवा चौराहे के एक पेट्रोल पंप के पास मालवाहक ट्रकों के कटिंग के खेल का विवाद इस कदर बढ़ा कि बीती रात जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने सोनौली थाने में तहरीर देकर दोनों तरफ से नामजद मुकदमे दर्ज कराए हैं।
खबरों के मुताबिक शनिवार की देर रात को ट्रकों के कटिंग के खेल को लेकर विवाद हो गया। विवाद गंभीर रूप धारण कर लिया। जमकर हंगामा मचा। मारपीट हुए और ट्रकों के शीशे टूट गए।
जनार्दन प्रसाद गुप्ता कुनसेरवा सोनौली निवासी ने तहरीर देकर दर्जन भर लोगों को अज्ञात बताया है। जनार्दन की तहरीर पर पुलिस ने धारा 147, 323, 352 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
जबकि दूसरा पक्ष सूरजभान पुत्र राम नयन की तहरीर पर पुलिस ने तीन को नामजद करते हुए धारा 147, 148, 323, 384, 504, 427 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
महराजगंज उत्तर प्रदेश।