मुंबई जाने की सोच रहे हैं तो जान लें ये बातें, वर्ना पछतायेंगे 

मुंबई जाने की सोच रहे हैं तो जान लें ये बातें, वर्ना पछतायेंगे 

मुंबई जाने की सोच रहे हैं तो जान लें ये बातें, वर्ना पछतायेंगे 

मुंबई महानगर पालिका के कर्मचारी भी मास्क ना लगाने पर वसूल रहे जुर्माना :

( रिजवान खान )

आई एन न्यूज मुंबई डेस्क :
अगर आप मुंबई जाने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है । मुंबई शहर में मास्क लगाना अनिवार्य है । पुलिस के अलावा वहां पर (BMC) यानी मुंबई महानगर पालिका के कर्मचारी भी मास्क ना पहनने पर 200 का जुर्माना वसूल रहे हैं । यह लोग मुंबई के कई बड़े मुख्य चौराहों ( सिग्नल ) पर सक्रिय हैं । जैसे कलानगर छेड़ानगर, धारावी टी जंक्शन , बी के सी ,इत्यादि । जब सिग्नल पर गाड़ियां रूकती हैं तब यह लोग जाकर सवारी वाहनों पर नजर घुमाते हैं । जो भी बिना मास्क के या मास्क नाक से नीचे किये हुए मिला चाहे सवारी हो या ड्राइवर उससे तुरंत जुर्माना वसूल कर रसीद थमा देते हैं ( प्राइवेट वाहन पर यह नियम लागू नहीं है ) यही नहीं मुंबई के कुछ पर्यटन स्थलों पर भी यह लोग तैनात हैं । एक महिला ने बताया कि वह मरीन ड्राइव पर मास्क हटा कर सेल्फी ले रही थी । तभी वहाँ पर ‘ बी एम सी ‘ कर्मचारी आकर दो सौ रूपए का जुर्माना वसूल लिए । बता दें कि मुंबई महानगर, पालिका ने मुंबई में कोरोना संक्रमण के प्रहार को कम करने में अहम भूमिका निभाई है । जिसके नतीजे अब सामने आ रहे हैं । मुंबई शहर में कोरोना का तांडव काफी कम हुआ है । और आम जनजीवन तेजी से समान्य होता जा रहा है । जो की देशहित में बहुत अच्छी बात है ।

( मुंबई महाराष्ट्र )

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे