सोनौली: शोक में डूबा भगवानपुर कस्बा,दूसरे दिन भी बंद रही दुकाने
सोनौली: शोक में डूबा भगवानपुर कस्बा,दूसरे दिन भी बंद रही दुकाने
शोक संवेदना के लिए भगवानपुर
पहुंचे, नौतनवा और सोनौली से जायसवाल समाज के लोग।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
रविवार की रात भीषण कोहरे ने मामा और भांजे को निगल गया। जिसके कारण सोनौली थाना क्षेत्र के भगवानपुर में शोक व्याप्त है। आज दूसरे दिन भी भगवानपुर में दुकानें बंद कर व्यापारियों ने शोक प्रकट किया है।पूरे कस्बे में मातम छाया हुआ है।
देर रात को हुए सड़क दुर्घटना में दो जायसवाल समाज के युवाओं की मौत से दुखी नौतनवां जायसवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल तथा सोनौली जायसवाल समाज के अध्यक्ष संजीव जायसवाल सजातीय बंधुओं के साथ भगवानपुर पहुंचकर उनके परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया और शोक संवेदना व्यक्त की।
बता दे की सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगवानपुर बाजार निवासी सचिन जायसवाल रविवार को अपनी पत्नी कुसुम जायसवाल उम्र 26 वर्ष मामा राजू जायसवाल उम्र 35 वर्ष, आलोक जायसवाल 18 वर्ष, कार चालक मनीष कसौधन उम्र21 वर्ष के साथ सिद्धार्थनगर के लोटन बाजार से अपने बीमार ससुर को देख कर वापस अपने घर लौट रहे थे। रविवार की रात करीब दो बजे नौतनवा ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर लोधसी एक राईस मिल के सामने खड़ी धन लदी ट्रक यूपी34 सी 8806 से कार यूपी 56 एई 2390 टकराई गई। जिसमें मौके पर ही सचिन जायसवाल पुत्र दिनेश जायसवाल व मामा राजू जायसवाल पुत्र शंकर प्रसाद की मौत हो गई। कार में सवार सचिन की पत्नी कुसुम जायसवाल और राजू जायसवाल का पुत्र आलोक जायसवाल व चालक मनीष कसौधन गंभीर रूप से जख्मी हो गए है। इनका इलाज गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में हो रहा है। इस घटना के बाद से ही भगवानपुर में शोक की लहर व्याप्त है ।
आज मंगलवार दूसरे दिन भी भगवानपुर में व्यापारियों ने शोक मनाते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रखा है। हर कोई शोकाकुल है। ऐसे में जायसवाल परिवार को शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए नौतनवा और सोनौली से जायसवाल बंधुओं ने पहुंच कर शोक प्रकट करते हुए उन्हें ढांढस बधायां।
इस मौके पर मुख्य रूप से नौतनवा के पूर्व चेयरमैन सीताराम लोहिया, राजीव शर्मा, सोनौली से जगदीश जायसवाल, नीरज जायसवाल, अंजनी जयसवाल गुड्डू जयसवाल, भगवानपुर से राजेश जयसवाल, आजाद अहमद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश