नौतनवा के पूर्व चेयरमैन सीताराम लोहिया के माता का निधन, शोक
नौतनवा के पूर्व चेयरमैन सीताराम लोहिया के माता का निधन, शोक
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
नौतनवां नगर के भारतीय जनता पार्टी के पूर्व चेयरमैन सीता राम लोहिया की माता रामरती देवी उम्र 97 वर्ष का आज बुधवार की शाम 6:00 बजे हृदय गति रुक जाने के कारण निधन हो गया।
पूर्व चेयरमैन के माता के निधन की खबर जैसे ही आम हुई नगर के व्यापारी, गणमान्य नागरिक शोकाकुल हो गए और नौतनवा में शोक की लहर व्याप्त हो गई । श्री लोहिया के वार्ड नंबर 22 नानक नगर स्थित आवास पर पहुंच कर लोगो ने शोक प्रकट किया।
बताया गया है कि गुरुवार की सुबह 9:00 बजे पार्थिव शरीर का नौतनवा के दो मुहान घाट पर दाह संस्कार किया जाएगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।