महिलाओं के प्रति अशोभनीय टिप्पणी बर्दाश्त नहीं– ईशु चौरसिया

महिलाओं के प्रति अशोभनीय टिप्पणी बर्दाश्त नहीं-- ईशु चौरसिया

महिलाओं के प्रति अशोभनीय टिप्पणी बर्दाश्त नहीं– ईशु चौरसिया
आई एन न्यूज फरेंदा डेस्क:
देश मे मोदी जी एवं प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में सरकार महिला शसक्तीकरण एवं उनकी सुरक्षा को लेकर अनेको कदम उठा रही है और ऐसे में एक जिम्मेदार पद पर रहते हुए महिलाओं के प्रति अशोभनीय टिप्पणी कतई बर्दाश्त योग्य नही है।

उक्त बातें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सह संयोजक श्रीमती ईशु चौरसिया ने कही है उन्होंने कहा कि ऐसी हरकत कतई बर्दाश्त योग्य नहीं है ऐसे में राम शरण गुप्ता को आगे आकर माफी मांगनी । चाहिए और आगे से ऐसे अशोभनीय टिप्पणी से बचते हुए महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव रखना चाहिए।

आज के दौर में हमारे देश में संवैधानिक अधिकारों की दृष्टि से महिलायें किसी भी तरह कमतर नहीं हैं और समाज मे बढ़ चढ़ कर हर क्षेत्र में अपनी सहभागिता दे रही है और उन्हें कम आककर उनका प्रतिकार करना कतई भी बर्दाश्त योग्य नही है और में अपने पदाधिकारियों सहित जिला अधिकारी जी से बात करूंगी की इस अधिकारी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे