सैनिक चंद्रबदन के गांव पहुंचे पूर्व विधायक नौतनवा मुन्ना सिंह, प्रदर्शन जारी
सैनिक चंद्र बदन के गांव पहुंचे पूर्व विधायक नौतनवा मुन्ना सिंह, प्रदर्शन जारी
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
सैनिक चन्द्रबदन शर्मा को श्रद्धांजलि देने उनके गांव पहुंचे नौतनवा विधानसभा के पूर्व विधायक कुमार कौशल और मुन्ना सिंह ने ग्रामीणों तथा चंद्र बदन के परिजनों के पीड़ा सुनी और जिला अधिकारी महाराजगंज से वार्ता किया।
बता दें की सैनिक चंद्र बदन का पार्थिव शरीर जैसे ही जनपद महराजगंज के सिसवनिया गांव में पहुंचा पूरे गांव में कोहराम मच गया लोग नारे लगाने लगे।
आज सोमवार की सुबह सैनिक चंद्रबदन को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पूर्व विधायक मुन्ना सिंह उनके पार्थिक शरीर को प्रणाम किया और उनके परिजनों तथा ग्रामीणों से मिले। ग्रामीणों ने कहा कि उनका पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार तब तक नहीं किया जाएगा जब तक उन्हें सैनिकों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर और शहीद का दर्जा नहीं दिया जाता। जिसको लेकर ग्रामीण सड़क पर उतर गए हैं।
हांला की इस मामले को लेकर श्री सिंह ने डॉ उज्जवल कुमार जिला अधिकारी महाराजगंज से मिलकर उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया जिस पर उन्होंने पुलिस द्वारा गार्ड आफ आनर दिलाने की बात कहीं । किंतु ग्रामीण मानने के लिए तैयार नहीं है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।