कक्षा 6 से 8 तक का स्कूल खुलेगा कल से, छात्रों और शिक्षकों में खासा उत्साह
कक्षा 6 से 8 तक का स्कूल खुलेगा कल से, छात्रों और शिक्षकों में खासा उत्साह
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क: कक्षा छह से आठ तक के स्कूल कल बुधवार यानी 10 फरवरी और कक्षा एक से पांच तक के स्कूल एक मार्च से खोलने के निर्देश शासन की तरफ से कर दिए गए हैं।
स्कूल खोलने को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है।
सोमवार से ही कई विद्यालयों में साफ-सफाई का कार्य शुरु कर दिया गया है ।
बता दें कि लंबे समय के बाद स्कूल के खुलने से बच्चे भी काफी उत्साहित हैं। लगभग सात महीने के इंतजार के बाद कल से स्कूल खुलेंगे। पहले चरण में कक्षा 9वीं से 12वीं तक ही स्कूलों को खोलने की अनुमति मिली है। इसके साथ ही स्कूल प्रबंधन को कोविड प्रोटोकॉल का भी शत प्रतिशत पालन करने का आदेश है। जिला प्रशासन की ओर से भी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। अध्यापक, विद्यालय प्रबंधन समिति के लोग राहत की सांस ले रहे है।
बताया गया है कि स्कूल न खुलने के कारण तमाम विद्यालयों के अध्यापक इधर उधर हो गए थे। समय से उन्हें वेतन नहीं मिल पा रहा था। शिक्षक खासा परेशान थे। कल से स्कूल खोलने की खबर से बच्चों के साथ साथ शिक्षकों में भी खासा उत्साह है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।