फरेंदा: नेहल अग्रहरी बने व्यापार मंच के अध्यक्ष, चेयरमैन ने दी बधाई
फरेंदा: नेहल अग्रहरी बने व्यापार मंच के अध्यक्ष, चेयरमैन ने दी बधाई
आई एन न्यूज फरेंदा डेस्क:
आनंद नगर पंचायत के नेहल अग्रहरी को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल युवा मंच के नगर अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल फरेंदा ने खुशी का इजहार करते हुए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
बता दे की भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष के रूप में अपने पद का निर्वहन कर रहे
व्यापार मण्डल प्रतिनिधि युवा मंच आनंदनगर पिछले दो वर्षों से युवा कार्यकताओं के साथ कन्धे से कंधा मिला कर लोगों की सेवा निरन्तर कर रहे हैं,चाहे सरकार की कोई योजना हो या समाज से जुड़ा कोई कार्य उसे प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाते रहे।
कोरोना काल के दौरान क्षेत्र के हजारों गरीब असहाय लोगों मे भोजन वितरण कर जरूरतमंदों की सेवा की।
इन्ही सामाजिक सेवा भाव को देखते हुए व्यापार मण्डल प्रतिनिधि युवा मंच नगर उपाध्यक्ष रवि मद्धेशिय , विकास चौरसिया, विशाल अग्रहरी,दीपक साहनी महामंत्री, आकाश तिवारी, नगर मन्त्री, किशन चौरसिया, सभासद महेश लोहिया उन्हे बधाई एवं शुभकमनाएं दी।
बधाई देने वालो में मुख्य रूप से भाजपा के शिवम जायसवाल, नवीन सोनकर, सोनू, मंजीत, रवि, सौरभ, गोलू, हिमांशु, सन्नी, पंकज,राजकुमार ,अयन, आयुष,विशाल आदि लोग मौजूद रहें।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।