नेपाल को कोयला निर्यात पर लगी प्रतिबंध, सोनौली बार्डर रुकी सैकड़ो गाड़िया
नेपाल को कोयला निर्यात पर लगी प्रतिबंध, सोनौली बार्डर रुकी सैकड़ो गाड़िया
आई एन न्यूज सोनौली बार्डर:
भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर से कोयला के नेपाल निर्यात पर रोक लगा दी गयी है। अब वही कोयला नेपाल निर्यात होगा। जिसके पास चेम्बर आफ कामर्स का सर्टिफिकेट होगा।
शुक्रवार को जैसे ही सोनौली लैंड कस्टम के अधिकारियों द्वारा नियम लागू होने के सूचना एजेंटों को दी तब से अब तक सोनौली बार्डर पर सैकड़ो कोयले से लेदे वाहनो के पहिए जाम हो गये है।
आज शुक्रवार सुबह से सोनौली कस्टम कार्यालय ने नेपाल जाने वाले कोयला पर रोक लगा दी। अब वही कोयला नेपाल जा सकेगा जिसके पास चेम्बर आफ कामर्स का सर्टिफिकेट आफ ओरिजिन पाया जाएगा।
इस नियम के बाद नेपाल जाने के लिए सोनौली सीमा पर पहुची सैकड़ो गाड़िया फंस गयी है।
इस में संबंध कस्टम अधीक्षक सोनौली मेवा लाल ने कहां कि कोयला के निर्यात पर सर्टिफिकेट आफ ओरिजन अनिवार्य है। जिस गाड़ी का सर्टिफिकेट पाया जाएगा उसे उसे ही नेपाल जाने की क्लीयरेंस दी जाएगी ।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।