गोरखपुर के नवागत एडीजी अखिल कुमार ने संभाला कार्यभार
गोरखपुर के नवागत एडीजी अखिल कुमार ने संभाला कार्यभार
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क:
गोरखपुर एडीजी दावा शेरपा के तबादले के बाद आज शनिवार को नवागत एडीजी जोन अखिल कुमार ने पदभार ग्रहण कर उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था के सुधार पर फोकस करने और जनता को न्याय दिलाने की बात कही है।
पत्रकारों से बातचीत में एडीजी अखिल कुमार ने कहा कि पूरी कोशिश होगी कि जनता से जुड़ी समस्याओं का त्वारित समाधान कर उन्हें न्याय दिलाया जा सके। इसके लिए उनसे जनसंवाद भी स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से नेपाल और बिहार बॉर्डर पर लगी सुरक्षा की समीक्षा कर जहां जरूरत हुई उसे और सख्त किया जाएगा। यहां पर इंटेलीजेंस को सक्रिय कर नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी।
एडीजी अखिल कुमार ने यह भी कहा कि गोरखनाथ मंदिर के साथ ही गोरखपुर व कुशीनगर अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुरक्षा- व्यवस्था की समीक्षा कर कमियों का दूर करेंगे।
बता दे की मूलरूप से बिहार के बेगूसराय निवासी वर्ष 1994 बैच के आइपीएस अधिकारी अखिल कुमार लखनऊ, गाजियाबाद, अलीगढ़, देवरिया, गाजीपुर, कानपुर देहात, कन्नौज, अमरोहा में एसएसपी/एसपी रहे हैं।
शनिवार को अखिल कुमार ने पत्रकारों को बताया कि बतौर एडीजी जोन उनका पहला कार्यकाल है। देवरिया में एसपी रहे हैं, क्षेत्र की समस्या से पूरी तरह से वाकिफ हैं।
गोरखपुर उत्तर प्रदेश।