सोनौली बॉर्डर: 25 लाख की हेरोइन के साथ एक गिरफ्तार
सोनौली बॉर्डर: 25 लाख की हेरोइन के साथ एक गिरफ्तार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल बार्डर के सोनौली कस्बे के टेम्पो स्टैण्ड के पास बीते शाम को पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को दबोच कर उसके पास से करीब पच्चीस लारव रुपये के कीमत का मादक पदार्थ हेरोइन बरामद का उसे हिरासत में ले लिया।
खबरों के मुताबिक सोनौली कस्बे के टैम्पो स्टैण्ड पर रविवार की देर शाम को सोनौली पुलिस चौकी के प्रभारी अशोक कुमार, कांस्टेबल अभय कुमार, शेषनाथ सिहं, एसएसबी के उपनिरीक्षक भरत हजारी जवान अशोक कुमार एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच के दौरान एक युवक जो भारत से नेपाल जा रहा था । उसे रोककर उसकी सघन जांच किया तो छिपाकर रखा गया 25 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए युवक ने अपना नाम विशाल पुत्र राधेश्याम निवासी सोनौली जनपद महराजगंज बताया है।
प्रभारी निरीक्षक सोनौली धनंजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक के पास से 25 ग्राम हेरोइन के साथ ही 12360 नेपाली रूपया तथा 10280 भारतीय भारतीय मुद्रा भी बरामद किया गया है।
सोनौली पुलिस ने धारा 8/ 20 / 22 एनडीपीएस एक्ट में चालान कर दिया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।