सोनौली रैन बसेरा का शिवम त्रिपाठी ने किया औचक निरीक्षण
सोनौली रैन बसेरा का शिवम त्रिपाठी ने किया औचक निरीक्षण
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
आदर्श नगर पंचायत सोनौली द्वारा बनाए गए स्थाई रैन बसेरा का आज शिवम त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि ने औचक जांच कर सर सफाई सहित व्यवस्था की जानकारी ली और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए ।
सोमवार की शाम को शिवम त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली नगर पंचायत द्वारा रोडवेज परिसर में बनाए गए स्थाई रैन बसेरा का आज औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रैन बसेरा में साफ साथ सफाई तथा बेड बिस्तरा के सफाई का भी जांच किया। इसके उपरांत उन्होंने रैन बसेरा में तैनात कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी निरीह, मजदूर, राहगीर किसी भी समय रैन बसेरा में आता है तो उसे उचित सम्मान के साथ रैन बसेरा में स्थान दें। किसी तरह की कोई शिकायत मिली तो क्षमा नहीं किया जाएगा।
औचक निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से प्रदीप नायक, अमीर आलम, आशुतोष त्रिपाठी, चिंटू राय, जितेंद्र कुमार, सचिन त्रिपाठी, ताहिर सिद्दीकी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
महराजगंज ऊ०प्र०