सोनौली: बड़ौदा यूपी बैंक का ताला तोड़ने वाला गिरफ्तार, चाकू और हथोड़ा बरामद
सोनौली: बड़ौदा यूपी बैंक का ताला तोड़ने वाला गिरफ्तार, चाकू और हथोड़ा बरामद
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के बङौदा यू0पी बैक ग्राहक सेवा केन्द्र जगरनाथपुर (सेमरातर) स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र का ताला तोङकर चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से ताला तोड़ने वाला हथोड़ा एक चाकू और टुटा हुआ ताला बरामद कर उसे दबोच लिया है।
खबरों के मुताबिक सोमवार की देर रात बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र का ताला तोड़ने का प्रयास करने वाले व्यक्ति को ग्राहक केंद्र के स्वामी प्रभुनाथ मद्धेशिया द्वारा स्थानीय लोगो के सहयोग से पकङ लिया गया। और प्रभुनाथ की तहरीर पर सोनौली कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पुलिस ने पकड़े गए युवक की जब जांच किया तो छुपा कर रखा गया एक चाकू भी पुलिस ने बरामद किया।
प्रभारी कोतवाल सोनौली अशोक कुमार ने बताया की बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र का ताला ताड़ने वाले युवक ने अपना नाम गिरजा शंकर ऊर्फ अंगद दुबे पुत्र राम किकंर निवासी हथियहवा टोला फत्तेहपुर थाना नौतनवा जनपद महराजगंज बताया।
उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक चाकू, ताला तोड़ने वाला हथौड़ा और टूटा हुआ ताला भी बरामद कर धारा 379, 511, और 4/ 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।