नौतनवां में निकाली गयी भव्य सतरंगी निशान यात्रा, पूरा नगर हुआ भक्तिमय
नौतनवां में निकाली गयी भव्य सतरंगी निशान यात्रा, पूरा नगर हुआ भक्तिमय
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
श्री श्याम मित्र मंडल ने आज बुधवार को नौतनवां कस्वे के ठाकुर मंदिर परिसर से सतरंगी फाल्गुन निशान यात्रा निकाली। जो कस्बे के जायसवाल मोहल्ला होते हुए हनुमान चौक स्टेशन चौराहा होते हुए गांधीचौक पर स्थित श्याम मंदिर जाकर अन्य कार्यक्रमों के बीच समाहित हो जाएगा। सतरंगी निशान यात्रा में
श्याम प्रभु और खाटू नरेश के जयकारे से पूरे नगर का माहौल भक्तिमय हो गया। भक्त हाथों में निशान लिए नृत्य करते भी देखने गए। निशान यात्रा में बैंड बाजे की धुन और हनुमान जी की झांकी काफी रोचक रहा हनुमान जी आगे-आगे चल रहे थे और पूरा निशान यात्रा उनके पीछे चल रहा है।
किसान यात्रा में मुन्ना सिंह पूर्व विधायक नौतनवा, नौतनवा नगर के चेयरमैन गुड्डू खान, व्यापारी नेता जितेंद्र जायसवाल सहित
निशान यात्रा की अगुवाई कर रहे
सत्य नरायन, अग्रवाल, पवन बेरीवाल, कृष्णा बेरीवाल,गौतम जोशी,पवन अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सुमित पोद्दार,जतिन अग्रवाल, आकाश बेरीवाल, सहित तमाम लोग शामिल है।