गोरखपुर: घर से गायब दो सहेलियां जालंधर में मिली, शादी रचाने की कर रही है जिद
गोरखपुर: घर से गायब दो सहेलियां जालंधर में मिली, शादी रचाने की कर रही है जिद
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क:
गीडा इलाके से एक सप्ताह पहले घर से भागी दो सहेलियां पंजाब के जालंधर शहर में मिली हैं। जो एक साथ जीने मरने की कसमें खा रही है। पुलिस टीम उन्हें साथ लेकर सहजनवां थाने पहुंची। एक सहेली की मां ने बेटी को नाबालिग बताते हुए दूसरी सहेली और उसके परिवार के लोगों पर बहला-फुसला कर अपहरण करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। उधर पुलिस को दिए गए बयान में दोनों सहेलियों ने कहा है कि वे एक-दूसरे बिना जी नहीं सकतीं। उन्होंने एक-दूसरे से शादी करने की इच्छा जताई है।
एक ही गांव की रहने वाली दोनों सहेलियां इलाके के एक इंटर कालेज में एक साथ पढ़ती हैं। इसके साथ ही दोनों ने विद्यालय की ओर से संचालित एनसीसी में नाम लिखा रखा है।
एक साथ विद्यालय आते-जाते और एनसीसी का प्रशिक्षण लेने के दौरान उनकी दोस्ती काफी गहरी हो गई। धीरे-धीरे इस दोस्ती ने समलैंगिक प्रेम संबंध का रूप ले लिया। दोनों के परिवार के लोगों को इसकी जानकारी होने पर उन्होंने उनके मिलने पर रोक लगा दिया। परिवार के प्रतिबंध से निजात पाने के लिए एक सप्ताह पहले दोनों घर छोड़कर फरार हो गईं।