सोनौली बॉर्डर पर चौथे दिन भी किया नेपाली नागरिकों ने प्रदर्शन
सोनौली बॉर्डर पर चौथे दिन भी किया नेपाली नागरिकों ने प्रदर्शन
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सोनौली बार्डर के नेपाली सीमा में खड़े होकर नेपाल के विभिन्न संघ संगठन तथा पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों ने बार्डर खुलवाने की मांग को लेकर जबर जस्त प्रर्दशन किया।
गुरुवार की शाम करीब 5 बजे नेपाल रूपंदेही जिले के विभिन्न संघ संस्था के लोग सोनौली बॉर्डर के नेपाली सीमा बेलहिया कस्बे के पर्यटन कार्यालय के पास एकत्रित होकर मुख्य मार्ग पर आ गए, और बॉर्डर खोलने की मांग का नारा लगाते हुए प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता होटल व्यवसाय से जुड़े रूपंदेही जिले के अध्यक्ष सीपी श्रेष्ठ ने किया।
इस मौके पर व्यापारियों ने कहां की सांकेतिक आंदोलन का आज चौथा दिन है। इस तरह का आंदोलन 7 दिन तक चलेगा अगर प्रशासन ने 7 दिनों के अंदर भारत नेपाल सीमा को नहीं खोला तो सोनौली बॉर्डर को जाम कर आवागमन तथा मालवाहक ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा देंने का ऐलान किया है।
इस मौके पर मुख्य रूप से सी0पी० श्रेष्ठ,नेपाल भारत मैत्री संघ के बेलहिया शाखा के अध्यक्ष श्री चंद गुप्ता, सुरेंद्र क्षेत्री, संजय बजिमय तथा भारतीय सीमा सोनौली के व्यापारी नेता सुभाष जायसवाल, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश मणि त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में नेपाली नागरिक महिला-पुरुष मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।