सोनौली बार्डर: भारतीय सीमा में घुसी नेपाल पुलिस, ट्रक पकड़ने का प्रयास, हंगामा
सोनौली बार्डर: भारतीय सीमा में
घुसी नेपाल पुलिस, ट्रक पकड़ने का प्रयास, हंगामा
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
नेपाल सीमा में एक नेपाली कार को ठोकर मारने की आरोपित एक भारतीय ट्रक को नेपाल की पुलिस पीछा करते हुए सौनौली बॉर्डर के रास्ते भारतीय सीमा में करीब 50 मीटर घुस गई। नेपाल पुलिस ट्रक को वापस नेपाल ले जाना चाहती थी। एसएसबी व सौनौली पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। काफी गहमा गहमी के माहौल हो गया। जिस पर सौनौली पुलिस ने ट्रक व उसके चालक को हिरासत में लेकर थाने ले गयी।
खबरो के मुताबिक आज शुक्रवार की शाम करीब चार बजे भारतीय ट्रक नंबर एनएल 01एड़ी 2011 नेपाल में सामान अनलोड कर वापस भारत आ रही थी। अभी वह बेलहिया कस्बे में पहुंची ही थी कि एक नेपाली नंबर लू 1 च 5192 की कार को हल्की ठोकर मार दी। ठोकर लगने के बाद भारतीय ट्रक चालक ने अपनी गाड़ी बढ़ा दी। नेपाल की पुलिस उसके पीछे दौड़ पड़ी और पीछा करते करते हुए भारतीय सीमा के मुख्य गेट के भीतर तक आ गई। ट्रक के आगे खड़े होकर उसे नेपाल ले जाने की कोशिश में जुय गयी। लेकिन ट्रक चालक अपनी गाड़ी वापस नेपाल न ले जाने पर अड़ गया। एसएसबी व पुलिस भी वहां पहुंची। और सूझ बूझ का परिचय देते हुए सौनौली ने पुलिस यह कह ट्रक को कोतवाली ले गई कि ट्रक भारतीय सीमा में है। इसलिए मामले की जांच पड़ताल भारतीय पुलिस करेगी।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सोनौली अशोक कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष बैठकर आपस में सुलह समझौता कर लिया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।