नेपाल में पांच हजार से ज्यादा कैश लेकर जा रहे है तो हो जाये सावधान

नेपाल में पांच हजार से ज्यादा कैश लेकर जा रहे है तो हो जाये सावधान

नेपाल में पांच हजार से ज्यादा कैश लेकर जा रहे है तो हो जाये सावधान

आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
नेपाल में पांच हजार से ज्यादा कैश लेकर जाने पर कस्टम को अब ब्योरा देना होगा ।माना जा रहा है की मनी लॉड्रिंग रोकने के लिए बना नियम बनाए गए है ।

बता दे की पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के भैरहवां कस्टम कार्यालय के सूचना वोर्ड पर 17 फरवरी से एक सूचना चस्पा भंसार द्वारा किया गया है। जिसमें अब नेपाल जाते और वहां से आते वक्त पास में रखे कैश का विवरण देना होगा। अगर पांच हजार रुपये से अधिक कैश हुआ तो नेपाल में प्रवेश के दौरान सरहद पर ही नेपाली कस्टम कार्यालय में एक फार्म भरना होगा। नेपाल ने यह सख्ती मनी लांड्रिंग रोकने के लिए की है।
शुक्रवार से धी नेपाल के बेलहिया कस्टम कार्यालय पर इस संदर्भ में नोटिस चस्पा कर दिया गया। यह नियम स्थल व वायुमार्ग से आने-जाने वाले सभी के लिए लागू है।
मनी लांड्रिंग रोकने के लिए नेपाल में यह नियम पहले ही बना था, लेकिन लागू नहीं हो सका था। शुक्रवार को नोटिस के जरिए साफ कर दिया गया कि भारत व किसी अन्य देश से नेपाल आने और नेपाल से जाने के दौरान विदेशी यात्री अपने देश की पांच हजार से अधिक मुद्रा लेकर गुजरेंगे तो उन्हें कस्टम कार्यालय में निर्धारित फार्म भरना होगा। कस्टम को जानकारी देनी होगी कि उनके पास पांच हजार से अधिक का कैश है। ऐसा न करने पर जांच में पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई होगी।
कस्टम सूचना अधिकृत तीर्थराज पासवान ने बताया कि जल्द ही सीमा पर इस सूचना का बोर्ड लगाया जाएगा। कस्टम कार्यालय में एक अलग डेस्क की स्थापना की जाएगी। जिस देश का यात्री होगा, वह अपने यहां की पांच हजार की मुद्रा ले जा सकता है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे