नेपाली नागरिकों ने भारत- नेपाल सीमा जाम कर घंटो मचाया हंगामा
नेपाली नागरिकों ने भारत- नेपाल सीमा जाम कर घंटो मचाया हंगामा
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत-नेपाल सोनौली बॉर्डर के नेपाली सीमा बेलहिया कस्वे में नेपाली नागरिकों ने कुछ देर के लिए चक्का जाम कर भारत और नेपाल के आवागमन को पूरी तरह से ठप कर दिया। नेपाली सीमा में नागरिकों ने हंगामा भी मचाया जिसके कारण सरहद पर तनाव उत्पन्न हो गया। मौके पर जिम्मेदार अधिकारी पहुंचकर स्थितियों को समझा और आवागमन बहाल कराया।
खबरों के मुताबिक
नेपाल से भारत आ रहे नेपाली नागरिक हो या भारत के सभी की नागरिकों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से एसएसबी उनकी जांच करती है। आधार कार्ड देखती है। फिर उन्हें भारत में प्रवेश की अनुमति देते हैं।
इस जांच से आक्रोशित कुछ लोग नेपाली सीमा के बेलहिया कस्बे में शनिवार की दोपहर को मालवाहक ट्रकों को रोक दिया और हंगामा खड़ा कर दी। देखते ही देखते सरहद के दोनों तरफ से आवागमन पूर्ण रूप से ठप हो गया। स्थिति तनावपूर्ण हो गया। सरहद के दोनों तरफ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हो गई।
नेपाल के तरफ से डीएसपी भैरहवां, एपीएक डीएसपी ,इंस्पेक्टर बेलहिया तथा भारत की तरफ से प्रभारी निरीक्षक सोनौली धनंजय सिंह चौकी प्रभारी श्री अशोक कुमार, एसएसबी कमांडेंट संजय प्रसाद मौजूद रहे। एसएसबी के अधिकारियों ने अपने उच्चाधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया और उच्चाधिकारियों ने नेपाल के अधिकारीयो से वार्ता की और तब जाकर मामला शांत हो हुया ।
इस संबंध में नेपाल रूपन्देही जिले के डीएसपी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चक्का जाम समाप्त करा दिया गया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।