जीएसटी पंजीयन जागरूकता का महराजगंज में होगा मेगा सेमिनार

जीएसटी पंजीयन जागरूकता का महराजगंज में होगा मेगा सेमिनार

जीएसटी पंजीयन जागरूकता का महराजगंज में होगा मेगा सेमिनार

आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में जीएसटी पंजीयन के सम्बन्ध में व्यापारियों में जागरूकता लाने के लिये एक मेगा सेमिनार को आयोजन किया जा रहा है।

इस मेगा सेमिनार के मुख्य अतिथि पुष्पदंत जैन, उपाध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश होंगे। इसमें व्यापारियों के समस्याओं को सुना जायेगा तथा सरकार द्वारा व्यापारीहित में किये जा रहे कार्यों को बिस्तार से बताया जायेगा।

उक्त आशय की जानकारी आज शनिवार को इंडो नेपाल न्यूज़ को देते हुए विवेक कुमार असिस्टेन्ट कमिश्नर वाणिज्य कर ( वस्तु एवं सेवा कर ) महराजगंज ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक पंजीयन हो तथा व्यापारी की समस्या का निराकरण हो और जीएसटी को लेकर लोगों में भ्रांतियां दूर किए जायेगें। इस मेगा सेमिनार का भव्य आयोजन 22 फ़रवरी 2021 को दोपहर 12 बजे काका मैरेज हाउस, फरेंदा रोड महराजगंज में किया जायेगा। जो व्यपारी पंजीयन लेना चाहेंगे उन्हें वहीं तुरंत पंजीयन भी दिया जायेगा।

असिस्टेन्ट कमिश्नर वाणिज्य कर ( वस्तु एवं सेवा कर ) ने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी व्यापारी मेंगा सेमीनार में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर सफल बनावे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे