निचलौल के आबकारी इन्स्पेक्टर के घर से चोरो ने उड़ाया लाखो का जेवर, नगदी

निचलौल के आबकारी इन्स्पेक्टर के घर से चोरो ने उड़ाया लाखो का जेवर, नगदी

निचलौल के आबकारी इन्स्पेक्टर के घर से चोरो ने उड़ाया लाखो का जेवर, नगदी

आई एन न्यूज निचलौल डेस्क:
स्थानीय क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक की अनुपस्थिति में शुक्रवार की रात उनके आवास का ताला तोड़कर चोरों ने 38 हजार रुपये कैश समेत 2.5 लाख रुपये के जेवरात उठा ले गए। शनिवार की सुबह चोरी की खबर मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गई है। आबकारी निरीक्षक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

आबकारी निरीक्षक राकेश यादव ने पत्रकारो को बताया कि 17 फरवरी को उन्हें एक सरकारी कार्य से प्रयागराज जाना पड़ा। पत्नी के मायके में होने के कारण घर पर कोई नहीं था। इसी बीच शनिवार सुबह पड़ोसियों से घर के पिछले दरवाजे से घर में चोरी होने की बात पता चली।
दोपहर बाद घर पहुंचने पर पता चला कि घर में पूरे कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। घर की दोनों आलमारियों को चोरो ने तोड़कर पूरा सामान लेकर चम्पत हो गए। जिसमें कुल 38 हजार रुपये कैश समेत सोने की दो चैन, तीन अंगुठी, पायल, बिछुआ और टाइटन की दो घड़ियां शामिल है।

निचलौल थानाध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह ने कहां है कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है, जल्द ही मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।

आबकारी निरीक्षक राकेश यादव लंबे समय से निचलौल-चिउटहां मार्ग पर ओबरी गांव के समीप किराए के मकान में रहते थे। इधर 17 फरवरी को उनके प्रयागराज जाने के बाद आरोपितों ने घर के पिछले दरवाजे से घुसकर पूरे घर को खंगाल दिया। घर में रखी दोनों आलमारी को तोड़कर उसमें से सिर्फ जेवरात और कैश निकाला है। बाकि अन्य सामानों को हाथ नहीं लगाया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे