2011 के जनगणना में की गई गड़बड़ी का अब हो रहा खुलासा

2011 के जनगणना में की गई गड़बड़ी का अब हो रहा खुलासा

2011 के जनगणना में की गई  गड़बड़ी का अब हो रहा खुलासा

आई एन न्यूज निचलौल डेस्क:
जनपद में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है तो वही जनगणना 2011 में अनुसूचित जाति और सामान्य जाति की संख्या में काफी फेरबदल किया गया है।

खबरो के मुताबिक निचलौल ब्लाक के ग्रामसभा बोदना में अनुसूचित जाति की संख्या 303 और सामान्य जाति की संख्या 771 दिखाया गया है । जबकि सामान्य के मुकाबले अनुसूचित जाति की संख्या अधिक है।

इस मामले को लेकर बोदना निवासी सुरेन्द्र प्रसाद ने जनसुनवाई के तहत शिकायत कर कार्यवाही की मांग किया है।जिस पर जांच हेतु परियोजना निदेशक को आदेशित किया गया है ।

क्षेत्र में चर्चा है कि क्या बोदना ग्राम के नागरिकों को न्याय मिल पायेगा या फिर जांच में खेल हो जायेगा।
इस संबंध में परियोजना निदेशक से बातचीत करने का प्रयास किया गया किंतु संपर्क नहीं हो पाया उनका पक्ष मिलते ही लिखा जाएगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे