नौतनवां: छात्र छात्राओं को एसएसबी ने वितरण किया खेल सामग्री

नौतनवां: छात्र छात्राओं को एसएसबी ने वितरण किया खेल सामग्री

नौतनवां: छात्र छात्राओं को एसएसबी ने वितरण किया खेल सामग्री

आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
सशस्त्र सीमा बल की 66 वीं वाहिनी सिद्धार्थनगर-II के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत आज खेल सामग्री वितरण समारोह का आयोजन नौतनवां नगर के वाहिनी मुख्यालय दोमुहनाघाट परिसर में किया गया I
इस समारोह के भाजपा महराजगंज सांसद पंकज चौधरी मुख्यअतिथि के रूप में शामिल हुये तथा उन्ही के द्वारा 66वी वाहिनी के क्षेत्राधिकार में आने वाले सीमांत क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों के छात्र छात्राओं को खेल सामग्री का वितरण किया गया I
इस कार्यक्रम में कुल 64 विद्यालयों के छात्र लाभान्वित हुए जिसमे से 32 विद्यालय जनपद महराजगंज तथा 32 विद्यालय जनपद सिद्धार्थनगर से सम्बंधित हैंI
कार्यक्रम के दौरान बरजित सिंह, कमान अधिकारी 66वीं वाहिनी के द्वारा एस.एस.बी की कार्य प्रणाली के बारे में उपस्थित जनमानस को विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा बताया कि एस.एस.बी. हमेशा से ही लोगों के कल्याण के लिए कटिबद्ध है I
इसके अलावा वाहिनी द्वारा 2018 से अभी तक किये जाने वाले नागरिक कल्याण कार्यक्रमों और एस.एस.बी द्वारा किये गए अन्य सराहनीय कार्यों के बारे में जानकारी दी ।
भाजपा सांसद पंकज चौधरी ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल के द्वारा उठाया गया कदम सराहनीय है, सशस्त्र सीमा बल  कर्तव्यनिष्ठा होकर 24 घंटे सीमा की सुरक्षा कर रही है जिससे देशवासी सुरक्षित है I उन्होंने यह भी कहां की सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमा पर अवैध गतिविधियों, तस्करी की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाये जा रहे है I
कार्यक्रम के दौरान गुड्डू खान चेयरमैन नगरपालिका नौतनवां, भाजपा नेता समीर त्रिपाठी, बबलू सिंह, अशोक जायसवाल, ऋषि त्रिपाठी, प्रदीप सिंह,नन्हे सिंह, जीतलाल उप कमांडेंट एसएसबी,पवन कुमार शर्मा उप कमांडेंट, जंग बहादुर यादव सहायक कमांडेंट, क्रिशन कुमार सहायक कमांडेंट के साथ स्कूल के शिक्षक, छात्र व छात्राए तथा म ग्रामप्रधान व भारी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे