सोनौली: इंट्रीग्रेटेड चेक पोस्ट को लेकर किसानों से मिले अपर आयुक्त गोरखपुर
सोनौली: इंट्रीग्रेटेड चेक पोस्ट को लेकर किसानों से मिले अपर आयुक्त गोरखपुर
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
भारत- नेपाल के सोनौली बॉर्डर के पास बनने वाले इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट मामले को लेकर आज किसान और सरकार के बीच उचित मुआवजे के विवाद को सुलझाने के उद्देश्य से आज बुधवार को नौतनवा तहसील में पहुंचे अजय कांत सैनी अपर मंडलायुक्त प्रशासन ने किसानों से बातचीत कर उन्हें भरोसा दिलाते हुए कहा किसानों की जो भी समस्याएं होंगी उसे दूर किया जाएगा, सरकार के द्वारा जो भी नियम होंगे उसके तहत मामले को सुलझाया जाएगा। उन्होंने कहां की किसी भी दशा में किसानों के साथ अन्याय नहीं होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट बन जाने के बाद भारत और नेपाल दोनों देशों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा। क्षेत्र के लोगों को रोजगार और क्षेत्र का विकास होगा।
इस मौके पर नौतनवा तहसील के उपजिलाधिकारी नौतनवा प्रमोद कुमार सहित सीमावर्ती क्षेत्र के किसान मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश