नेपाल के राम भक्तों ने 114000 रुपये का समर्पण निधि सौंपा– नरसिंह पांडे
नेपाल के राम भक्तों ने 114000 रुपये का समर्पण निधि सौंपा– नरसिंह पांडे
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान में निधि संग्रह नौतनवा के टोली को शुक्रवार को
फोन कर पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के
रामभक्तों ने निधि सौंपी है। इसमें बुजुर्गो युवाओं और महिलाओ ने अपना योगदान दिया।
बता दे की अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान में निधि संग्रह के लिए निकले हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष महाराजगंज नरसिंह पांडे की टोली को शनिवार को पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के भैरहवा से फोन कर रामभक्तों ने उन्हे बुलाया और ₹114000 निधि सौंपी।
रूपंदेही जिले के निधि सौंपने वाले राम भक्तों में मुख्य रूप से सुधीरा कुमारी यादव पत्नी रविंद्र यादव, 51000 रूपये, आरती कौशल पत्नी विजय कुमार कौशल 21000, देवेंद्र यादव 21,000 अनिल कुमार सुनील कुमार कौशल 21000 इस तरह से कुल ₹114000 रुपए की धनराशि देकर सहयोग किया।
इस दौरान टोली में मुख्य रूप से बाबा शिव नारायण दास श्रीराम जानकी मंदिर महंत सोनौली, गुड्डू जायसवाल पत्रकार, बाबा श्री बालक नाथ, शरीफ अहमद, जगदीश साहनी, ओम प्रकाश वरुण, राधेश्याम गुप्ता आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे।