अश्विन- कभी सोचा नहीं था कि भारतीय टीम की जर्सी पहनकर खेलने को मिलेगा
अश्विन- कभी सोचा नहीं था कि भारतीय टीम की जर्सी पहनकर खेलने को मिलेगा
आई एन न्यूज खेल डेस्क:
अहमदाबाद टेस्ट में करियर के 600 विकेट पूरे करने वाले स्पिनर आर अश्विन को भारत के लिए खेलने का यकीन नहीं था। चार मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 400वां विकेट हासिल किया। इस मुकाम तक पहुंचने वाले वह दुनिया के दूसरे सबसे तेज गेदंबाज बने।
अश्विन ने मैच के बाद कहा, मैं संयोग से क्रिकेटर बन गया। मैं एक क्रिकेट प्रेमी हूं जो क्रिकेटर बन गया। मैं बस अपने सपने को यहां जी रहा हूं। मैंने तो कभी ये सोचा भी नहीं था कि भारतीय टीम की जर्सी पहनकर खेलने को मिलेगा। एक ऐसा इंसान जो इस खेल से इतना ज्यादा प्यार करता हो उसके लिए इससे बेहतर क्या हो सकता है कि इसको खेलने का मौका मिले। उनका कहना था, “हर बार जब भी मैं खेल को खत्म करता हूं और जो नतीजा हमारी टीम की जीत होता है तो मैं हर बार यही सोचता हूं कि मुझे एक दुआ मिली। कोविड19 के वक्त ने मुझे इस बात का एहसास कराया कि मैं कितना भाग्यशाली हूं जो भारत के लिए खेलता हूं। यहां तक कि जब मैं आइपीएल से वापस लौटा तो कभी सोचा नहीं था कि ऑस्ट्रेलिया में खेलूंगा। इसी वजह से तो मैं कहता हूं कि हर एक चीज तोहफा है, उस प्यार के लिए जो मैं इस खेल से करता हूं। मुझे तो लगता है यह खेल मुझे बदले में वापस दे रहा है। (सूत्र)