संतोषी माता मंदिर से देवी देवताओ के पांच मुकुट चोरी
संतोषी माता मंदिर से देवी देवताओ के पांच मुकुट चोरी
आई एन न्यूज लखनऊ डेस्क:
उत्तर प्रदेश के गोंडा के नगर कोतवाली क्षेत्र के पीपल चौराहे पर स्थित प्राचीन संतोषी माता मंदिर मे विराजमान देवी देवताओं के चांदी के पांच मुकुट सोमवार को चोरी हो गये ।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी। मंदिर के बाहर फूलों की दुकान चलाने वाले चौकीदार मोहित सैनी ने कहा कि प्रतिदिन की तरह सुबह मंदिर का दरवाजा खोला तो माँ दुर्गा, काली, लक्ष्मी, हनुमान व सरस्वती जी की मूर्तियों के चांदी के मुकुट गायब मिलने पर अवाक रह गया ।
सैनी नें बताया कि घटना की सूचना पुजारी लल्लू व व्यवस्थापक भूपेंद्र आर्य को दी गई।
आर्य की सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन मे जुटी है । घटना से आसपास के इलाकों के रहने वाले लोगों मे रोष है ।