सोनौली: शिवम त्रिपाठी ने सुभाष नगर में लगाया चौपाल, सुनी समस्याएं
सोनौली: शिवम त्रिपाठी ने सुभाष नगर में लगाया चौपाल, सुनी समस्याएं
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
आदर्श नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नंबर 9 सुभाष नगर में आज मंगलवार की सुबह पहुंचे अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी ने चौपाल लगाकर पूरे वार्ड के लोगों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि उनके समस्याओं के समाधान के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे।
उक्त वार्ड की बुजुर्ग महिला सुमित्रा देवी तथा संगीता ने शिवम को बताया कि उनके आवास का पैसा अभी नहीं आया है । वह खासा परेशान है। राशन कार्ड भी उनका अभी नहीं बन पाया है। जिस पर शिवम ने तत्काल एक्शन लेते हुए नगर पंचायत के संबंधित कर्मचारी को दिशा निर्देश देते हुए राशन कार्ड बनवाने और आवास के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए कहा।
इसके उपरांत शिवम त्रिपाठी ने उक्त वार्ड में स्थित प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे। विद्यालय के बच्चों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया और सभी को मन लगाकर पढ़ने की सीख दी।
इस मौके पर पर मुख्यरूप से सभासद बेचन, प्रसाद, प्रदीप नायक,अमीर आलम,अहमद अली, ध्रुपनारायन जायसवाल, रुद्रनारायन, रामरक्षा,अहमद अली, अशुतोष त्रिपाठी, विनोद कुमार सहित तमाम वार्ड के महिला पुरुष तथा अध्यापक गण मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।