सोनौली बॉर्डर: एसएसबी महिला जवान पर हमला, तनाव, प्रदर्शन जारी
सोनौली बॉर्डर: एसएसबी के महिला जवान पर हमला, तनाव, प्रदर्शन जारी
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क;
भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर पर डियूटी कर रही एसएसबी की महिला जवान पर हमला के बाद सीमा पर तनाव हो गया है। सरहद के दोनो तरह भारी पुलिस बल तैनात है। नेपाली नागरिक अपनी सीमा में प्रदर्शन कर रहे हैं।
बता दे की भारत नेपाल के सोनौली सीमा पर बुधवार की शाम अवैध रुप से प्रवेश कर रही एक नेपाली महिला को जब भारतीय एसएसबी महिला जवान ने रोका तो नेपाली महिला ने सीमा पर डियूटी कर रही महिला जवान पर हमला बोल दिया। इस दौरान एसएसबी महिला जवान को गम्भीर चोटे आयी है।
घटना के बाद दोनो देशो की सुरक्षा एजेसिया सरहद पर तैनात हो गयी। सीमा पार नेपाल के बेलहिया पुलिस के बैरियर को नेपाली नागरिको ने गिराकर नारेवाजी करते हुए प्रर्दशन कर रहे है।जिसके कारण सीमा पर तनाव की स्थित बनी हुई है।
भारतीय सीमा में एसडीएम नौतनवा, क्षेत्राधिकारी नौतनवा सहित कई थाने के पुलिस फोर्स तैनात है। नेपाल के जिम्मेदार पुलिस और एसएसबी के अधिकारियो से वार्ता का दौर जारी है। समाचार लिखे जाने तक नेपाली सीमा में नेपाली नागरिक प्रदर्शन करते रहे। अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।
महराजगंज उ०प्र०