डीएम एसपी ने सोनौली बार्डर का किया दौरा, आवागमन शुरु
डीएम एसपी ने सोनौली बार्डर का किया दौरा, आवागमन शुरु
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली बार्डर पर डियूटी पर तैनात एसएसबी महिला पर हमले को लेकर उपजे तनाव को देखते हुए डीएम और एसपी सोनौली बॉर्डर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।
पत्रकारों से बातचीत करते डॉ उज्जवल कुमार जिलाधिकारी ने कहा कि सीमा पर स्थितियां सामान्य हो गई हैं । आवागमन शुरू करा दिया गया है। एसएसबी के महिला जवान पर हमला करने वाली महिला के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
बुधवार की शाम करीब पांच बजे
भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर के गली न दो पर डियूटी कर रही एसएसबी की महिला जवान ने एक नेपाली महिला को जब रोका तो नेपाली महिला ने सीमा पर डियूटी कर रही महिला जवान पर हमला बोल दिया और नेपाल भाग गयी। इस दौरान एसएसबी महिला जवान को गम्भीर चोटे आयी। महिला जवान पर हमला के बाद सीमा पर तनाव व्याप्त हो गया। सरहद के दोनो तरह भारी पुलिस बल तैनात हो गयी।
नेपाली नागरिक अपनी सीमा में पुलिस चौकी का बैरियर गिराकर प्रदर्शन करने लगे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डीएम और एसपी सोनौली बार्डर पहुंचे
और नेपाली अधिकारियों से मिलकर पूरी जानकारी ली। करीब 4 घंटे तक बंद रहे नेपाल भारत आवागमन को डीएम ने आपसी सहमति से शुरू कराया।
महराजगंज उ०प्र०।