एएसपी पहुंचे सोनौली बार्डर, सरहद का लिया जायजा
एएसपी पहुंचे सोनौली बार्डर, सरहद का लिया जायजा
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर पहुंचे एएसपी महाराजगंज ने बार्डर पर एसएसबी महिला के साथ हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके उपरांत उन्होंने सोनौली में नोमेंस लैण्ड तथा पुलिस चौकी का निरीक्षण किया। नागरिक पुलिस चौकी में एसएसबी के सहायक कमांडेंट के साथ बातचीत भी की।
गुरुवार की शाम को करीब 5:30 बजे सोनौली पहुंचे एएसपी निवेश कटियार ने सोनौली बार्डर का जायजा लेते हुए नोमेंस लैण्ड तथा पुलिस चौकी कैम्पस का अवलोकन कर नागरिक पुलिस चौकी में प्रभारी कोतवाल अशोक कुमार तथा एसएसबी के सहायक कमांडेंट के साथ वार्ता कर आवश्यक जानकारी ली। इसके उपरांत श्री कटिहार भारत द्वार से पैदल मार्च करते हुए नगर भ्रमण
किया।
बता दे की बीते रात की घटना के बाद आज भारतीय सीमा के सोनौली कस्वे में सन्नाटा रहा। सरहद की स्थित पूरी तरह से सामान्य रही। पगडंडी मार्गो पर कड़ा पहरा रहा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश