इंडो नेपाल बॉर्डर पर नेपाल पुलिस की गोली से एक की मौत, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
इंडो नेपाल बॉर्डर पर नेपाल पुलिस की गोली से एक की मौत, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क:
इंडो नेपाल बॉर्डर के उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में गुरुवार की शाम को नेपाली मीडिया के मुताबिक तस्करी के आरोप मे नेपाली पुलिस की गोली से एक भारतीय युवक की मौत के बाद इंडो-नेपाल बार्डर पर सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट किए जाने की खबर है।
जिसके मद्देनजर इंडो नेपाल के सोनौली बार्डर पर भी सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। सरहदी गांव के नेपाल से जुड़ने वाले पगडंडी मार्गों पर निगरानी बढ़ा दी गई।
भारत-नेपाल का बार्डर पूरी तरह खुला है। ऐसे में हाई अलर्ट के दौरान सुरक्षा एजेंसियां बेहद चौकन्ना रहीं। आने-जाने वालों की कड़ी जांच की जाती रही है।
बता दे की तीन दिन पहले नेपाली तस्करों ने सोनौली मे एसएसबी की महिला जवान पर हमला कर दिया था। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में बेलहिया में पहुंच नेपाल पुलिस के बैरियर को गिरा कर अंतर्राष्ट्रीय सीमा को बंद कर दिया था। नेपाली युवक सीमा पार से हंगामा कर रहे थे। इसके जवाब में भारतीय सीमा में भी सोनौली के बाशिंदे एसएसबी के पक्ष में समर्थन होकर नारेबाजी शुरू कर दी थी। सीओ नौतनवा के समझाने के बाद मामला शांत हुआ था। इस वजह से सोनौली सीमा भी संवेदनशील बनी हुई है।
किंतु सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से चौकन्ना है।