नौतनवां: गोरखा रेजीमेंट की कड़ी सुरक्षा मे तीसरे दिन भी चली भर्ती
नौतनवां: गोरखा रेजीमेंट की कड़ी सुरक्षा मे तीसरे दिन भी चली भर्ती
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क: नौतनवा कस्बे के इंटर कॉलेज में चल रहे भारतीय सेना के गोरखा रेजीमेंट की भर्ती के आज तीसरे दिन पुलिस की कड़ी सुरक्षा में भर्ती प्रक्रिया चली । आज करीब दो हजारों की संख्या में नेपाली युवक भर्ती सेंटर पर समय से पहुंचे और भर्ती प्रक्रिया में भाग लिया।
शनिवार की सुबह 4:00 बजे भोर से ही गोरखा रेजीमेंट के भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए नेपाल के नवलपुर जिला सहित आस पास जिले के हजारों की संख्या में नेपाली युवा नौतनवा इंटर कॉलेज मे स्थित भर्ती सेंटर पर पहुंचे और शांतिपूर्ण ढंग से भर्ती प्रक्रिया में भाग लिया।
बता दें कि सुबह 9:00 बजे तक जितने भी युवक कैंपस में प्रवेश कर गए उनकी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई और जो लोग 9:00 बजे के बाद पहुंचे उन्हें कैंप से हटा दिया गया।
भर्ती केंद्र पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। जिसकी कमान स्वयं क्षेत्राधिकारी नौतनवा अजय सिंह चौहान संभाल रहे थे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।