सोनौली बॉर्डर: 25 लाख की हेरोइन के साथ एक गिरफ्तार
सोनौली बॉर्डर: 25 लाख की हेरोइन के साथ एक गिरफ्तार
आई एन न्यूज़ सनौली डेस्क: भारत-नेपाल सीमा के सरहदी क्षेत्र के एसएसबी रोड पर पुलिस और एसएसवी की संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान भारत से नेपाल
जा रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ कर उसके पास से 25 लाख के कीमत का मादक पदार्थ हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
खबरों के मुताबिक शनिवार तड़के सोनौली पुलिस और एसएसबी की संयुक्त रुप से सोनौली कस्वे के एसएसबी रोड पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान भारत से नेपाल पगडंडी मार्ग से जा रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को रोक कर जब उसकी जांच किया तो छिपाकर रखा गया 25 ग्राम हेरोइन बरामद किया। बरामद हेरोइन की कीमत करीब 25 लारव रुपये बताया गया है।
पुलिसिया पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम गोपाल क्षेत्री पुत्र राजकुमार क्षेत्री निवासी वार्ड न०7 बुटवल नेपाल बताया है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नौतनवा अजय सिंह चौहान ने बताया कि एक युवक सरहदी क्षेत्र का पकड़ा गया है। जिसके पास से 25 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया है ।एनडीपीएस की धारा में उसे चालान कर जेल भेजा जा रहा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश