सोनौली:शिव मंदिर पर तीन दिवसीय रुद्राभिषेक समेत होगा कई भव्य कार्यक्रम
सोनौली:शिव मंदिर पर तीन दिवसीय रुद्राभिषेक समेत होगा कई भव्य कार्यक्रम
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सीमा के सोनौली कस्बे के एसएसबी रोड पर स्थित शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमे 9 मार्च को रुद्राभिषेक,
10 को भव्य शोभायात्रा और 11 मार्च को जागरण एवं भव्य भंडारा का आयोजन शिव भक्तों द्वारा किया गया है।
इस कार्यक्रम को भव्य रुप से संपन्न कराने के लिए शिव मंदिर सेवा समिति के नाम से एक टीम भी गठित की गई । जिसके अध्यक्ष बबलू बाबा को बनाया गया है।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज शनिवार को सोनौली कस्बे में जनसंपर्क एवं निमंत्रण सहयोग कार्यक्रम भी चलाया गया। जिसका नेतृत्व आज समाजवादी पार्टी के नेता बैजू यादव ने किया।
इस मौके पर सोनौली जायसवाल समाज के अध्यक्ष संजीव जायसवाल, नीरज जायसवाल, भोलू बर्मा, अमित, सोहन अग्रहरि, राजू पटवा, गौतम जायसवाल, राहुल मधेशिया, मुकेश, राजू, राजकुमार नायक, सनी, नीरज गुप्ता सहित तमाम लोग लगे रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।