सोनौली बार्डर; 5000 रुपये का इनामिया गिरफ्तार, जेल
सोनौली बार्डर; 5000 रुपये का इनामिया गिरफ्तार, जेल
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के कुनसेरवा बाईपास पर एक पांच हजार के एक इनामिया बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
खबरों के मुताबिक सोनौली पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिला की 5000 का एक इनामी बदमाश कुनसेरवा चौराहे पर बस की प्रतीक्षा में कहीं भागने की फिराक में खड़ा है।
उक्त सूचना पर सोनौली पुलिस एक्शन में आ गई और घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।
इस संबंध में प्रभारी कोतवाल सोनौली अशोक कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक गोविंद गुप्ता कुनसेरवा निवासी पर सोनौली कोतवाली में मु0अ0सं0 19/2021 धारा147, 148,323, 504,506, 384, 387, 427 आई0पी0सी सहित कई मामले दर्ज है। 5000 रूपये का इनामिया गोविंद गुप्ता कई और गम्भीर मामले में वांछित था जिसकी तलाश हो रही थी। जिसे सोनौली कोतवाली के उ0नि0 राजेश मिश्रा,हे0का0अरविन्द यादव द्वरा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।