सोनौली: संचारी रोग नियंत्रण अभियान निकाली गई जागरूकता रैली
सोनौली: संचारी रोग नियंत्रण अभियान निकाली गई जागरूकता रैली
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के क्रम में आज भारत नेपाल सीमा पर स्थित अंतर्राष्ट्रीय महत्व के कस्बा में आदर्श नगर पंचायत सोनौली कार्यालय से शिवम त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि के नेतृत्व में विशाल जागरूकता रैली
निकाली गई।
आज बुधवार को 11 बजे सोनौली नगर पंचायत कार्यालय से संचारी रोग नियंत्रण अभियान जन जागरूकता रैली को शिवम त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि ने झंडा दिखाकर रवाना किया ।
इस रैली में नगर के विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक, शिक्षक, नगर के गणमान्य नागरिक,स्वास्थ विभाग, क्षेत्र की आशा बहुएं, आशा कार्यकत्री सहित नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे। जागरूकता रैली नगर पंचायत कार्यालय से निकल कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलते हुए बच्चे विभिन्न तरह के नारेबाजी करते हुए नगर भ्रमण किया।
शिवम त्रिपाठी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने से पहले कहा कि जनसहभागिता के माध्यम से ही संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाया जा सकता। इसके लिए आवश्यक है कि हम सभी इसे गंभीरता से ले और रैली के उद्देश्य को जन-जन तक पहुंचाए।
इस मौके पर मुख्य रूप से राजनाथ यादव अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सोनौली, स्वास्थ्य विभाग के धर्मेंद्र साही, बीसीपीएम मुदिता त्रिपाठी, रामानंद रौनियार, संतोष पांडे, बेचन प्रसाद, प्रदीप नायक, अमित जयसवाल, आशिक अली , अफरोज खान, अलीशेर, प्रेम जायसवाल, प्रेम यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
महराजगंज ऊ० प्र०।