सोनौली: महाशिवरात्रि पर निकली भव्य शिव बारात व झांकी
सोनौली: महाशिवरात्रि पर निकली भव्य शिव बारात व झांकी
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सीमा के सोनौली नगर पंचायत के एसएसबी रोड पर स्थित शिव मंदिर से महाशिवरात्रि के पूर्व संध्या पर बुधवार की देर शाम को भगवान शिव की बारात व भव्य झांकी निकाली गई। इस शिव बारात में बैलगाड़ी पर सवार भगवान शिव, माता पार्वती, राधा कृष्ण की झांकी काफी मनमोहक रही।
इस क्रम में सबसे पहले शिव भक्त हाथ में केसरिया झंडा लहराते हुए ढोल नगाड़े की धुन पर बारात में शिव भक्त नाचते- गाते और झूमते हुए आगे बढ़ते रहे। इस बारात में युवक-युवतियों द्वारा अबीर- गुलाल भी खेला गया। वहीं बारात में भगवान शिव की आराधाना के साथ गीत भी गाए जा रहे थे।
शिव बारात सोनौली कस्बे के एसएसबी रोड से निकल कर राष्ट्रीय राजमार्ग से चलते हुए रामजानकी मंदिर चौराहा होते हुए रोडवेज बस स्टैंड और नो-मैन्स लैंड से होकर पुनः एसएसबी रोड पर शिव मंदिर पहुंच कर समापन हुआ।
इस दौरान शिव भक्तों ने शिवम त्रिपाठी सोनौली नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि का स्वागत किया। शिवम शिव बारातियों के साथ नगर भ्रमण किए।
इस मौके पर शिव बरात में मुख्य रूप से अमित मद्धेशिया मुख्य यजमान रहे, रामानंद रौनियार, बैजूयादव, संजीव जयसवाल , सोनू साहू, प्रदीपनायक, आशुतोष त्रिपाठी, अफरोज खान, राम अशीष तिवारी, भोला खान, मोहम्मद शरीफ, संजय तिवारी, संतोष पांडे, कृपाशंकर मद्धेशिया, राजकुमार नायक, राजू गुप्ता, गोलू वर्मा, नीरज गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।