मां चंचाई मंदिर में लगी शिव भक्तों की भारी भीड़, कल होगा भंडारा
मां चंचाई मंदिर में लगी शिव भक्तों की भारी भीड़, कल होगा भंडारा
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सोनौली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 गांधीनगर (कुनसेरवा) में स्थित माँ चंचाई मंदिर पर महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
माता चंचाई मंदिर समिति के अध्यक्ष दिलीप त्रिपाठी ने इंडो नेपाल न्यूज़ को बताया है कि गुरुवार की सुबह से ही महाशिवरात्रि का आज दिन होने के कारण मंदिर में भारी भीड़ लगी हुई है। श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए लालायित रहे।
शिवरात्रि के पर्व पर मंदिर पर अखंड रामायण का पाठ का आयोजन किया गया है। जिसका समापन 12 मार्च दिन शुक्रवार को होना है।
पुनः 12 मार्च को ही दिन में 1 बजे से विशाल भंडारे का तथा रात्रि में शिव जागरण का भी आयोजन किया गया है, जो देर रात तक चलता रहेगा।
श्री त्रिपाठी ने सभी से अपील किया है कि मां चंचाई देवी मंदिर में पहुंचकर भंडारे में शरीक होकर पूर्ण के भागी बने।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।