नौतनवा मे झांकियों के साथ निकली भगवान भोले नाथ की भव्य बारात
नौतनवा मे झांकियों के साथ निकली भगवान भोले नाथ की भव्य बारात
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे के अति प्राचीन झारखंडी शिव मंदिर से आज गुरुवार की दोपहर को विभिन्न तरह की झांकियों के साथ भव्य शिव बारात निकाली गई। जो नौतनवा कस्बे की जयसवाल मोहल्ला होते हुए हनुमान चौक होकर पुराने नौतनवा स्टेशन चौराहे से होकर गांधी चौक तक पहुंचा गांधी चौक से पुनः बारात ठाकुर द्वारे पर जाकर समापन हो गया।
भगवान शिव की झांकी ने जहां लोगों का मन मोह लिया। ठाकुर मंदिर पर भगवान शिव व माता पार्वती का विवाह बाजे गाजे के साथ बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ।
इस दौरान बड़ी संख्या में लोग हाथ में केसरिया झंडा थामे बारात में शामिल शरीक रहे,और भक्तिमय गीतों पर नाचते-गाते बाराती आगे बढ़ रहे थे। छतों पर खड़े होकर लोग भगवान शिव की झांकी व बारातियों पर पुष्प वर्षा कर रहे थे। हर कोई भक्तिमय नजर आया। शिव बारात मे शिवभक्तों ने रंग-गुलाल उड़ाकर खुशियां मनाई।
शिव बारात में मुख्य रूप से नगर के तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश