अल्ट्रासाउंड सेंटर पर एसडीएम का छापा, संचालक फरार, सील
अल्ट्रासाउंड सेंटर पर एसडीएम का छापा, संचालक फरार, सील
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा थाना क्षेत्र के अड्डा बाजार में स्थित एक अबैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर पर एसडीएम नौतनवा ने छापे मारी कर अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया है। एसडीएम की इस कार्रवाई से क्षेत्र के चौक चौराहों पर अवैध रूप से संचालित तमाम मेडिकल स्टोर के संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
खबरो के मुताबिक नौतनवा थाना क्षेत्र के अड्डा बाजार के कला( पिपरहिया) में स्थित एक अल्ट्रासाउड सेन्टर पर एसडीएम नौतनवा में छापेमारी कर अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया है।
हालांकि अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालक मौके से फरार हो गया है।
इस संबंध में एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार ने बताया कि अड्डा बाजार के पास अवैध रूप से संचालित हो रहे अल्ट्रासाउंड की सूचना लगातार मिल रही थी आज औचक जांच कर उसके प्रपत्र की जांच की गई तो वहा किसी तरह का पत्र नहीं मिला। और ना ही अल्ट्रासाउंड संचालक मौके पर मिला। जिसके कारण अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया है, और आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी महराज को आख्या प्रेषित की जा रही है ।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।