नेपाल बार्डर: यात्री वाहनों पर प्रतिबंध से पशुपतिनाथ मंदिर जाने वालों की संख्या घटी

नेपाल बार्डर: यात्री वाहनों पर प्रतिबंध से पशुपतिनाथ मंदिर जाने वालों की संख्या घटी

नेपाल बार्डर: यात्री वाहनों पर प्रतिबंध से पशुपतिनाथ मंदिर जाने वालों की संख्या घटी

आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: काठमांडू नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर भारतीय क्षेत्र से बड़ी संख्या में नही पहुंचे श्रद्धालु । और कुछ गए भी तो सोनौली कस्बे में अपने वाहनों को खड़ा करने के बाद नेपाली सीमा में दाखिल हुए। वहां से बस एवं अन्य वाहन से काठमांडू के लिए रवाना हुए।

बृहस्पतिवार महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के चारो फाटख खोल दिए गए। कोरोना के कारण भारतीय वाहनों के नेपाल में प्रवेश पर रोक लगी है। नेपाल पशुपतिनाथ मंदिर जाने के दौरान बुधवार को भारत के गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, बनारस, इलाहाबाद, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, केरल, सहित कई प्रदेशो से लोग सोनौली पहुंचे। उन्हें सोनौली स्थित एक होटल में कार पार्किंग करनी पड़ी। फिर यहां से पैदल बॉर्डर पार कर नेपाल बेलहिया से बस से काठमांडू रवाना हुए।

बता दे की महाशिवरात्रि के अवसर पर पशुपति नाथ मंदिर शाम तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहा। कोरोना के कारण इस साल साधुओं की संख्या में भारी कमी आई है। भारतीय नागा साधुओं सहित कुल करीब तीन हजार साधु संत यहां पहुंचे। पिछले वर्षों में यह संख्या एक लाख के करीब हुआ करती थी।
पशुपतिनाथ मंदिर कार्यालय प्रमुख उमा आचार्य ने बताया कि अभी तक केवल 100 नागाबाबा पशुपतिनाथ के दर्शन को पहुंचे हैं। करीब दस लाख श्रद्धालुओं के दर्शन कराने की व्यवस्था की गई है। लेकिन कोरोना के कारण श्रद्धालु कम आए।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे