सोनौली में शिव सेवा समति ने गणमान्य नागरिकों का किया सम्मान

सोनौली में शिव सेवा समति ने गणमान्य नागरिकों का किया सम्मान

सोनौली में शिव सेवा समति ने गणमान्य नागरिकों का किया सम्मान

आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सीमा के सुनौली नगर पंचायत कस्बे के एसएसबी रोड पर स्थित शिव मंदिर पर शिवरात्रि के दिन बृहस्पतिवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा।
सुबह जलाभिषेक और पूजन-अर्चना के के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ जो सिलसिले वार देर रात तक रुद्राभिषेक व भजन कीतर्न के साथ चला।
श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़ शिव भक्ति में रमी रही। इस मंदिर पर भारत ही नहीं बल्कि नेपाल से भी श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने पहुंचे । शाम को विधि विधान से पूजा व आरती किया गया ।
इसके उपरान्त शिव मंदिर समिति के लोगों ने शाम को भंडारा और जागरण का आयोजन किया था । भक्ति गीत व जागरण में कुमार धीरज के गीत पर लोग खूब थिरके । इस दौरान समाजवादी युवजन सामा के अध्यक्ष बैजू यादव ने समिति के नगर पंचायत के वार्ड सभासद ,गणमान्य लोग व नेपाल से आये अतिथियों को मंच पर बुलाकर स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। जिन्होंने शिव मंदिर किस कार्यक्रम में सहयोग किया था।
इस मौके पर नगर के बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व्यापारी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे