सोनौली लैंड कस्टम कार्यालय पर विजिलेंस टीम का छापा, हड़कंप, निर्यात ठप
सोनौली लैंड कस्टम कार्यालय पर विजिलेंस टीम का छापा, हड़कंप,आयात निर्यात ठप
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
इंडो नेपाल बॉर्डर के सोनौली लैंड कस्टम कार्यालय पर डायरेक्टर आफ विजिलेंस कि लखनऊ टीम ने छापेमारी कर कार्यालय के मुख्य गेट को बंद कर प्रपत्रों की जांच कर रही है। विजिलेंस के इस छापेमारी से प्रथम कार्यालय से लेकर एजेंटों में हड़कंप मच गया है।
खबरों के मुताबिक शुक्रवार करीब 3:00 बजे कस्टम विभाग के डायरेक्टर ऑफ बिजनेस कि लखनऊ टीम एकाएक सोनौली बॉर्डर पर स्थित चेक पोस्ट पर औचक रूप से पहुंचे अधिकारियों की टीम ने गेट पर रखें रजिस्टर अपने कब्जे में ले लिया तो वही ड्यूटी कर रहे कस्टम कर्मियों के जांच भी किया।
इसके उपरांत टीम मुख्य कस्टम कार्यालय पहुंची और मुख्य मार्ग पर ताला बंद करा दिया । उसके उपरांत कार्यालय में सभी एजेंटों को एक स्थान पर बैठने के निर्देश दिए। कुछ एजेटो के जेब तथा उनके प्रपत्रो की जांच की गई।
सूत्रो ने बताया कि इस समय कस्टम कार्यालय में करीब 20 से 22 एजेंट है। सभी को पूछताछ के लिए कुछ देर के लिए रोका गया ।
बता दे की समाचार लिखे जाने लैण्ड कस्टम कार्यालय टीम द्वारा जांच की प्रक्रिया जारी है। बताया गया है कि कोयला निर्यात को लेकर कागजातों की जांच की जा रही है।
हालांकि इस संबंध में अभी किसी अधिकारी ने अपना पक्ष नहीं दिया है । पक्ष मिलते ही लिखा जाएगा।
महराजगंज ऊ०प्र०।