विष्णु को न्याय दिलाने का महाराजगंज से छिड़ा मुहिम
झूठे मुकदमे में 20 साल जेल में गवा देने वाले विष्णु को न्याय दिलाने का महाराजगंज से छिड़ा मुहिम।
समाजसेवी अधिवक्ता विनय पांडे ने की शुरुआत, अब तक 2000 से अधिक लोग इस मुहिम के बने हिस्सा।
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
सितंबर, साल 2000 को यूपी के ललितपुर ज़िले के गांव सिलावन निवासी विष्णु तिवारी के खिलाफ़ रेप का झूठा मुकदमा दर्ज किया गया। 20 साल बाद अदालत ने विष्णु के खिलाफ दायर मुकदमे को झूठा बताया और उन्हें रिहा कर दिया।
विष्णु कहना है कि वह पढ़े लिखे नहीं थे। उन्हें न ही पुलिस जांच के बारे में पता था और न ही वकील के बारे में कुछ पता था। विष्णु को 20 साल तक उस जुर्म की सजा जेल में रहकर गुजारनी पड़ी, जो उसने किया ही नहीं था।
इन 20 सालों में विष्णु ने अपना सब कुछ खो दिया-अपनी जवानी, माता-पिता, घर-परिवार। इसकी भरपाई कौन करेगा?
उनके पिता बेटे का दुख ना झेल सकें और उन्हें लकवा मार गया और उनकी मौत हो गई। उनकी माँ बेटे को याद करते करते, उसे आखिरी बार देखने की इच्छा लेकर ही भगवान को प्यारी हो गईं। विष्णु तिवारी ने ना केवल माता-पिता को खो दिया बल्कि इस सिस्टम ने उन्हें माता-पिता के आखिरी दर्शन भी नसीब ना होने दिए।
सिस्टम की लापरवाही और मानवाधिकारों के घोर उल्लंघन ने विष्णु तिवारी का 20 साल का समय उनसे छीन लिया।
हम ये पेटीशन शुरू कर अध्यक्ष, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली तथा माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ से मांग करते हैं कि निर्दोष विष्णु तिवारी जी को आर्थिक मुआवजा तथा उनके परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
हमारी पेटीशन साइन करें और जितना हो सके शेयर करें ताकि विष्णु जी के ज़ख्मों पर संतोष का मरहम लग सके।
हलां की श्री पांडे द्वारा छोड़े गए इस मुहिम की जिला ही नहीं पूरे प्रदेश में प्रशंसा हो रही है।
विनय कुमार पांडे (एडवोकेट)
जनपद महाराजगंज, उत्तर प्रदेश
मोबाइल-9839924605
#JusticeForVishnu
अपडेट
अपनी पेटीशन पर अपडेट पोस्ट कर के अपने समर्थकों को जोड़े रखें। आपका हर अपडेट, आपकी पेटीशन पर साइन करने वालों को ईमेल के रूप में प्राप्त होगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश