मुंबई : आयशा की मौत के बाद दहेज के खिलाफ लगे होर्डिंग
मुंबई : आयशा की मौत के बाद दहेज के खिलाफ लगे होर्डिंग – दहेज ना लेने का किया अनुरोध
( रिजवान खान )
आई एन न्यूज मुंबई डेस्क :
विगत 26 फरवरी की शाम को अहमदाबाद में 23 वर्षीय आयशा नामक युवती ने जिंदगी से तंग आकर साबरमती नदी में कूद कर अपनी जीवनलीला को समाप्त कर लिया था । युवती ने मरने के कुछ क्षण पहले एक वीडियो भी बनाया था । जिसमें उसे यह कहते हुए देखा जा सकता है की मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही हूं । मुझे मरने से पहले वीडियो बनाकर भेजने के लिए मेरे पति ने कहा था । इस लिए यह वीडियो भेज रही हूं । उसके बाद आयशा ने अपने माता पिता को भी फोन किया । और कहा की मैं नदी में कूदने जा रही हूँ । मां बाप के बहुत समझाने के बाद भी आयशा नहीं मानी और नदी में कूद कर अपने अमूल्य जीवन को समाप्त कर लिया । जिसके बाद लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करके आयशा के पति को गिरफ्तार कर लिया था । लड़की के पिता ने बताया था की आयशा का पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करता था । जिससे तंग आकर युवती ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया । इसी प्रकार हमारे देश में रोजाना ना जाने कितनी बहन बेटियां दहेज की भेंट चढ़ जाती हैं । कहीं जलाकर मार दी जाती हैं ‘ तो कही ट्रेन से कट जाती हैं ‘ तो कही उन्हे मारकर दिखावे के लिए फंदे से लटका दिया जाता है । कहीं गरीबी के कारण किसी बेटी की शादी नहीं हो पाती है । दहेज प्रथा को समाप्त करने के लिए युवाओं को जागरूक करने के लिए मुंबई के भायखला मदनपुरा में विभिन्न स्थानों पर आयशा के फोटो के साथ होर्डिंग लगाई गयी है । जिसमें युवाओं से दहेज ना लेने का अनुरोध किया गया है । यह होर्डिंग ‘ मिल्ली तहरीक फाउण्डेशन ‘ नामक संस्था द्वारा लगाया गया है ।
( मुंबई महाराष्ट्र )