इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट भूमि को लेकर फिर पहुंचे सोनौली अपर आयुक्त
इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट भूमि को लेकर फिर पहुंचे सोनौली अपर आयुक्त
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट की भूमि के अधिग्रहण की जांच के लिए पहुंचे अपर आयुक्त प्रशासन गोरखपुर ने अधिग्रहित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट भूमि का अवलोकन किया। किसानों के साथ भारत नेपाल सीमा के बॉर्डर तक गए और पूरी जानकारी ली।
शनिवार की दोपहर को अपर आयुक्त प्रशासन गोरखपुर अजय कांत सैनी, एसडीएम महाराजगंज अविनाश कुमार, एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार, लेखपाल,कानूनगो सहित पूरी टीम के साथ पहले सोनौली नगर पंचायत के तिलहवां गांव के पास पहुंची और अधिग्रहित भूमि का अवलोकन किया। उसके उपरांत वह डांडा नदी तक गए और पूरी स्थिति की जानकारी ली।
अजय कांत सैनी अपर आयुक्त प्रशासन गोरखपुर इंडो नेपाल न्यूज़ को बताया कि इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट की भूमि मुआवजे की मांग को देखते हुए भूमि अधिग्रहण में जो अड़चनें आ रही हैं उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। किसानों को संतुष्ट करने की पूरी कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के निर्माण से क्षेत्र का विकास होगा किसानों को सरकार का सहयोग करना चाहिए। किसान नेता इस मौके पर किसान भी मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश