नौतनवा: गांव में शौच के लिए निकली किशोरी के साथ दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
नौतनवा: गांव में शौच के लिए निकली किशोरी के साथ दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क: नौतनवा थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित किशोरी के साथ बलात्कार किए जाने की सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने धारा 376, 506, 3/4 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है।
खबरों के मुताबिक शुक्रवार की देर रात को गांव की एक किशोरी घर से कुछ दूरी पर ही शौच के लिए निकली पहले से घात लगाए बैठा युवक अफजल पुत्र अकबर चकदह टोला मगरभावली निवासी ने उक्त दलित किशोरी को जबरदस्ती टांग कर उठा ले गया और उसके साथ जबरिया दुष्कर्म किया। पीड़िता के शरीर पर हल्की छोटे भी लगी हैं।
पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर अफजल पुत्र अकबर के विरुद्ध धारा 376 506 3/4 पास्को एक्ट तथा अनुसूचित जाति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसके तलाश में जुट गई है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष नौतनवा राजेश पांडे ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की तलाश किया जा रही है। मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी नौतनवा कर रहे हैं।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।