सोनौली बार्डर: 27 लारव की हेरोइन के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार
सोनौली बार्डर: 27 लारव की हेरोइन के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सीमा की सीमावर्ती गांव के पास पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने शनिवार सुबह गश्त के दौरान फरेंदी तिवारी गांव से एक युवक को हेरोइन की अवैध कारोबार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
खबरो के मुताबिक एसएसबी उपनिरीक्षक यशपाल व खनुआ चौकी प्रभारी यशवंत चौधरी फोर्स के साथ भारत-नेपाल सीमा पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान सोनौली कोतवाली क्षेत्र के फरेंदी तिवारी गांव में एक युवक संदिग्ध दिखा, जो नेपाल की सीमा की तरफ जा रहा था। जवानों ने रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। जिसको दौड़कर जवानो ने दबोच लिया। उक्त युवक की तलाशी लेने पर 27 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम अमृत घिमिरे पुत्र भक्ति राम घिमिरे निवासी ग्राम परसाटीकर जिला रूपनदेही नेपाल बताया है।
इस संबंध में सोनौली कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार तिवारी ने बताया कि पकड़े गए युवकों एनडीपीएस की धारा में चालान कर न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।