सोनौली गायब युवक की डांडा नदी में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
सोनौली गायब युवक की डांडा नदी में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क :
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के केवटलिया गांव निवासी एक 25 वर्षीय युवक की लाश डांडा नदी में मिली है । लाश मिलने की खबर पर सोनौली पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई में जुट गई है।
खबरों के मुताबिक करीब पांच दिन पहले केवटलिया गांव निवासी एक 25 वर्षीय युवक रहस्यमय में ढंग से लापता हो गया था। जिसकी तलाश उसके घर वाले कर रहे थे। उसके गायब होने की सूचना पुलिस को भी दी गई थी।
आज शनिवार की दोपहर को गांव के ही कुछ लोग नदी के पास काटा काटने गए हुए थे । इसी बीच उन्हें बदबू महसूस हुई तो देखा कि एक युवक की लाश नदी मे पड़ी है। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी। पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
गांव वालों ने लाश की पहचान जमील अहमद पुत्र राज मोहम्मद निवासी केवटलिया के रुप में की है। जमील अहमद के पिता मुंबई में नौकरी करते हैं। युवक के नाना फाफीजुल ने पुलिस को तहरीर देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।